रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि State Disaster Response Funds (SDRF) की राशि जारी की है। 22 राज्यों के लिए 7,532 करोड़ रुपये जारी किया गया है।
केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ : 181.60 करोड़ रुपए वित्त मंत्रालय ने 22 राज्यों को भेजे State Disaster Response Funds के 7,532 करोड़ रुपयेकेंद्र से छत्तीसगढ़ को मिले 181.60 करोड़ रुपए : वित्त मंत्रालय ने 22 राज्यों को भेजे State Disaster Response Funds के 7,532 करोड़ रुपये
यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है।
बता दें कि, देश भर में भारी बारिश के चलते दिशा निर्देशों में ढील दी गई है और पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना ही राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में राशि जारी की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ को 181.60 करोड़ रुपए प्रदान किया गया है। सभी राज्यों को इन पैसों का उपयोग सिर्फ डिजास्टर मैनेजमेंट में उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।