महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. अजित पवार ने अपनी ही पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत कर दिया है. चाचा शरद पवार से अलग होकर अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए.
अजित राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बने, साथ ही उनके साथ 8 अन्य बागी विधायकों ने शिंदे सरकार में शामिल होते हुए मंत्री बन गए. पार्टी में बगावत के बाद एनसीपी ने इन 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की याचिका दाखिल कर दी है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इन बागी 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है. महाराष्ट्र के हलचल पर हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए पेज पर लगातार बने रहें…