Home News Chhattisgarh : चुनावी साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे अरविंद केजरीवाल,...

Chhattisgarh : चुनावी साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे अरविंद केजरीवाल, राज्य में किसका खेल बिगाड़ेगी AAP

72
0

छत्तीसगढ़ : बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी का भी चुनावी अभियान तेज हो गया है. जिस जिले में 2 दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए थे, उसी जिले में अब आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की महारैली होने वाली है.

इसके लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ी तैयारी की है. आप के नेता दावा कर रहे है की अरविंद केजरीवाल की रैली में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे.

आज बिलासपुर में केजरीवाल की बड़ी आम सभा
दरअसल रविवार को बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आम आदमी पार्टी की रैली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बिलासपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे दोनों मुख्यमंत्री बिलासपुर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे से आम सभा शुरू हो जाएगी. जोकि सुबह 11 बजे से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. चुनावी साल में आम आदमी पार्टी का ये दूसरा बड़ा प्रोग्राम है. इससे पहले रायपुर जिले में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान चुनावी सभा कर चुके है.

बिलासपुर में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि महारैली की तैयारियां पूरी हो गईं हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की महारैली को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों और समर्थकों में उत्साह है. कल मुझे विश्वास है कि कल एक लाख से अधिक लोग बिलासपुर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लोग आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल के मॉडल ऑफ गर्वनेंस को पंसद करते हैं. यहां की जनता चाहती है कि दिल्ली और पंजाब की तरह विकास मॉडल छत्तीसगढ़ को मिले.यहां की जनता आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है. भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के कुशासन और उसके बाद कांग्रेस को मौका देकर अब यहां की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है.

बिलासपुर संभाग में क्या है राजनीतिक समीकरण
आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है. बिलासपुर संभाग में केजरीवाल के रैली के मायने राजनीतिक जानकारों के अनुसार ये है कि ये राज्य का सबसे बड़ा संभाग है. यहां 24 विधानसभा सीट है. इसमें से कांग्रेस के पास 13,बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 2 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है. हालाकि जोगी कांग्रेस से धर्मजीत सिंह के अलग होने के बाद जोगी कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट ही है. इस लिए आम आदमी पार्टी बिलासपुर संभाग में छत्तीसगढ़ में उपस्थिति की गुंजाइश तलाश रही है.

आम आदमी पार्टी किसका खेल बिगाड़ेगी?
गौरतलब है कि इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके लिए कांग्रेस,बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तैयारी चल रही है. जिस तरह आम आदमी पार्टी एक एक कर सभी संभाग में बड़ी आम सभी कर रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी गुजरात की तरह ही कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती दे सकती है. इसके अलावा गुजरात के चुनावी पैटर्न को देखा जाए तो ये समझ में आता है कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था. इस लिहाजा अगर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है.