Home News Chhatisgarh : राजनीति का सेंटर होगा बिलासपुर जेपी नड्डा से लेकर सीएम...

Chhatisgarh : राजनीति का सेंटर होगा बिलासपुर जेपी नड्डा से लेकर सीएम भूपेश बघेल तक दौरे पर

18
0

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में छत्तीसगढ़ अब चुनावी मुहाने पर खड़ा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए जोर लगा रही है.

इस लिए चुनाव के पहले ही राष्ट्रीय नेताओं का जमवाड़ा छत्तीसगढ़ में लग रहा है. अमित शाह के बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है.

बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीट पर बीजेपी को नज़र है. जेपी नड्डा के अलावा राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे

आज शाम 4 बजे बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा
दरअसल शुक्रवार को यानी आज बिलासपुर में बीजेपी(BJP) की बड़ी आम सभा होने वाली है. इसके लिए मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

जेपी नड्डा मध्यप्रदेश दौरे के बाद शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. 2 घंटे समय बिताने के बाद जेपी नड्डा वापस दिल्ली लौट जाएंगे. शेड्यूल के अनुसार 4:30 बजे आम सभा के लिए रेलवे स्टेशन मैदान पहुंचेंगे. 5:30 बजे तक आम सभा में शामिल रहेंगे. इसके बाद 5:50 बजे बीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमर धाम में लाल दास से मुलाकात करेंगे और 6:15 बजे स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली वापस चले जाएंगे.