Home News छत्तीसगढ़ में BJP ने UCC को बनाया मुद्दा कांग्रेस ने की चुनावी...

छत्तीसगढ़ में BJP ने UCC को बनाया मुद्दा कांग्रेस ने की चुनावी रणनीति पर चर्चा

18
0

: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं.कांग्रेस ने चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

बुधवार को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में जब यूसीसी का मुद्दा आया तो सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने दो-टूक कहा कि बीजेपी की धर्म की राजनीति की उम्र ज्यादा नहीं है.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि देश संविधान, विचारधारा और सामाजिक समानता से चलेगा. हमको उसी पर चलना है.

इसके बाद छतीसगढ़ के नेताओं ने समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर बीजेपी को सीधी चुनौती दे डाली. इस मामले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में यूसीसी को मुद्दा बनाए और उसका हाल कर्नाटक जैसा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे यहां कई आदिवासी जातियों की अलग परम्पराएं हैं. यूसीसी आने पर उन पर ठीक असर नहीं पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ में आदिवासी जातियों के तमाम रीति रिवाज

वहीं, राज्य के नेताओं का मानना है कि छतीसगढ़ में तमाम आदिवासी जातियां हैं. जिनके अपने रीति रिवाज हैं. जो हिंदू परम्पराओं से कई मायनों में अलग हैं. उसे लेकर वो बहुत संवेदनशील रहते है. इसलिए यूसीसी लाने से उन पर पड़ने वाले प्रभाव का ख्याल रखना आसान नहीं होगा.

सरकार के लिखित मसौदे का इंतजार कर रही कांग्रेस

कुल मिलाकर यूसीसी के मसले पर भले ही खुले तौर पर कांग्रेस अपनी राय रखने से पहले सरकार के लिखित मसौदे का इंतजार करने की बात कर रही हो, लेकिन पीएम के इस दांव से कैसे चुनावी राज्यों में निपटना है. उसकी अंदरखाने तैयारी करने में उसके माथे पर पसीना आ रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में यूसीसी का मुद्दा गर्मा सकता है. इसको लेकर कांग्रेस अभी से इस मुद्दे को काउंटर करने की तैयारी में है.