Home News Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में लगातार बारिश से भक्तों की बढ़ीं मुश्किलें,...

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में लगातार बारिश से भक्तों की बढ़ीं मुश्किलें, खराब मौसम के चलते रोकी गई यात्रा

14
0

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश जारी है और इस बारिश के मौसम को देखते हुए यात्रा का रोका गया है. आज रविवार सुबह से केदरानाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर बारिश जारी है और केदरानाथ धाम में बारिश रुक नहीं रही है.

वहीं इस बारिश को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रोका गया है. अब कल मौसम साफ होने पर यात्रा शुरू होगी. जहां 5 हजार यात्री सोनप्रयाग तो 3 हजार यात्री गौरीकुंड में रोके गए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के दस्तक देने और अगले कुछ दिन तक बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा कर प्रदेश के हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही सीएम धामी ने चारधाम श्रद्धालुओं से मौसम की अद्यतन जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा सहित नियंत्रण कक्ष में मौजूद विभिन्न अधिकारियों से प्रदेश में बारिश की स्थिति और उससे हुए जलभराव एवं नुकसान के बारे में जानकारी ली. सीएम धामी ने अधिकारियों को उन जिलों के साथ लगातार संवाद और समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया, जहां अत्यधिक बारिश हो रही है और आगे भी भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है, ताकि आपात स्थितियों से समय रहते निपटा जा सके.

उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारियों से आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने और पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक जिले में पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरों और राहत सामग्री की व्यवस्था करने को भी कहा, ताकि बारिश के कारण घर छोड़ने वाले लोगों को असुविधा न हो.