रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से आज रायपुर समेत प्रदेश के अनेक स्थानों में भी मानसून ने दस्तक दे दी हैं।
मानसूनी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भारी से अति भारी वर्षा संभावित हैं। वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद,और बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 72 घंटों के लिए सरगुजा संभाग के सभी जिलों के साथ रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।