Home News Mission 2024: वायनाड में बीजेपी कर रही है राहुल के पैरों तले...

Mission 2024: वायनाड में बीजेपी कर रही है राहुल के पैरों तले कालीन खींचने की तैयारी

62
0

बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ सत्ता की हैट्रिक ही नहीं लगाना चाहती है बल्कि विपक्षी दलों के सुरमाओं को उनके ही दुर्ग में मात देने रणनीति है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी में धूल चटाने के बाद अब उन्हें केरल के वायनाड में घेरने के लिए बीजेपी जुट गई है. बीजेपी वायनाड लोकसभा सीट पर सिर्फ सियासी समीकरण साधने की कवायद नहीं कर रही है बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कद्दावर मुस्लिम चेहरे को कैंडिडेट बनाने का भी मन बना रही है.

बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में जिन 66 अल्पसंख्यक बहुल लोकसभा सीटों पर नजर गढ़ाए हुए है, उसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वायनाड सीट भी शामिल है. बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव से राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में घेरती हुई नजर आ रही है, जिसमें उसे 2019 चुनाव में सफलता मिल चुकी है. यही वजह है कि 2024 में भी बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ सियासी चक्रव्यूह रच रही है ताकि उन्हें उनके ही दुर्ग में मात देने की रणनीति है.

राहुल गांधी को अमेठी में सियासी मात

गांधी परिवार का मजबूत दुर्ग माने जाने वाली अमेठी सीट से राहुल गांधी के खिलाफ 2014 में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मैदान उतारा था. स्मृति ईरानी 2014 के चुनाव में राहुल से भले ही जीत नहीं सकी थी, लेकिन कांटे की टक्कर देने में सफल रही थीं. हार के बाद भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी को केंद्रीय मंत्री बनाकर अमेठी में उनकी सक्रियता बनाए रखी.

स्मृति ईरानी ने भी अमेठी से अपना नाता नहीं तोड़ा और महीने में दो दौरे कर सियासी माहौल को अपने पक्ष में करने में जुट गई. इसका सियासी फायदा 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और स्मृति ईरानी दोनों को मिला. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से किस्मत आजमाई थी. राहुल अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी के हाथों हार गए, लेकिन वायनाड संसदीय सीट से जीतने में सफल रहे थे.

: