पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं. जहां पर उन्होंने दुनिया के कई दिग्गजों से मुलाकात की है. उन दिग्गजों में स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल हैं. पीएम मोदी के साथ मीटिंग करते ही एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.
जिसके बाद एलन मस्क की संपत्ति में शानदार बढ़त दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर बढ़ गई.
फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने मस्कब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की संपत्ति में हुई इस बढ़ोतरी के बाद उनकी नेटवर्थ अब बढ़कर 243 अरब डॉलर हो गई है. नेटवर्थ में आए इस उछाल के बाद अब मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट से बहुत आगे निकल गए हैं.
दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में 46 अरब डॉलर का अंतर आ गया है. तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं. बता दें, दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक भारत में रिकॉर्ड निवेश की तैयारी कर रही है. कंपनी के CEO एलन मस्क ने यह बात कही है.
एलन मस्क का मानना है कि दुनिया के किसी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में संभावनाएं अधिक हैं. पीएम मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने कहा कि उनकी अगले साल भारत जाने की योजना है. टेस्ला (वाहन कंपनी) भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, मस्क ने कहा कि वह अगले साल भारत की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी.” भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है.
चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच भारत खुद को अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है. मस्क टेस्ला के अगले कारखाने के लिए स्थान की तलाश कर रहे हैं. वह फ्रांस, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया में संभावित गंतव्य की तलाश में हैं. उन्होंने कहा कि भारत में सौर सहित हरित ऊर्जा के लिए मजबूत संभावनाएं हैं. मस्क ने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में साथ काम करने में सक्षम होंगे.” एक अलग वीडियो बयान में मस्क ने मोदी की सराहना करते हुए कहा, ”वह वास्तव में भारत की चिंता करते हैं क्योंकि वह अपने देश में निवेश के लिए हमसे बात कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”मैं मोदी का प्रशंसक हूं.” मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को बेहतरीन बताते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा निवेश के मामले में बेहतरीन काम कर रहा है. मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की.” इसपर मस्क ने जवाब दिया, ”आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है.”