Home News Bengal Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव में हिंसा पर राज्यपाल का एक्शन,...

Bengal Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव में हिंसा पर राज्यपाल का एक्शन, राजभवन में खुला ‘पीस रूम’

17
0

कोलकाता. पश्चिम बंगालपंचायत चुनावकी तारीख घोषित होने के बाद से ही राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. नामांकन के दौरान हिंसा में सात लोगों की जान चली गई है.

अभी भी अलग-अलग जगहों से अशांति की खबरें आ रही हैं. इस बार कोलकाता में राजभवन ने इस स्थिति से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए. राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित इलाका भांगड़ और कैनिंग का दौरा किया था और अब राजभवन में ‘पीस रूम’ खोला गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से आम लोगों की विभिन्न शिकायतों को जानने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए राजभवन में हेल्प रूम खोला गया है. जिसका नाम ‘पीस रूम’ है.

राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार ‘पीस रूम’ में कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है और मामले को राजभवन द्वारा उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयुक्त को भेजा जाएगा.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर तमाम अपडेट के लिए यहां

राजभवन के सूत्रों के मुताबिक बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तरह-तरह की अशांति और हिंसा की शिकायतें रोज आ रही हैं. नागरिकों की सहायता के लिए राजभवन ने ‘शांति कक्ष’ खोला गया. अब नागरिक सीधे राज्यपाल को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पश्चिम बंगाल का कोई नागरिक फोन या ईमेल से शिकायत कर सकता है. पीस रूम फोन नंबर 03322001641 है और ईमेल आईडी OSD2w.b.governor@gmail.com है.

बता दें कि सीवी आनंद बोस बंगाल में राज्यपाल का पद संभालने के बाद से ही राज्य के सभी पहलुओं में एक विशेष भूमिका निभा रहे हैं. जब भी राज्य में कोई गड़बड़ी होती है तो वह खुद वहां पहुंच जाते हैं.

हिंसा को लेकर राज्यपाल चिंतित, कर रहे हैं प्रभावित इलाकों का दौरा

उन्होंने क्षेत्र का दौरा करने और स्थानीय लोगों से बात करने के अलावा किसी भी अशांति को सख्ती से दबाने का संदेश भी दिया. इस बार उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा के मामले में भी खास कदम उठाया.

पंचायत चुनाव में हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त को राजभवन में तलब किया था. इसके साथ ही वह खुद भी हिंसा प्रभावित भांगड़ और कैनिंग के दौरे पर गए थे. अब जानकारी के अनुसार वह दिनहाटा का भी दौरा करेंगे.

राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरान साफ कहा है कि हिंसा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और प्रजातांत्रिक व्यवस्था में शैतान की कोई जगह नहीं है. हिंसा का खात्मा होगा.