Home News Chhatishgarh : मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा...

Chhatishgarh : मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान !

25
0

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

राजनांदगांव में गायत्री विद्यापीठ के प्रांगण में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं टिफिन भोज का आयोजन किया गया.

इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव तथा सांसद संतोष पांडे शामिल हुए.

कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में ओम माथुर ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सुझाव एवं पुरानी यादों को सुना. इसके बाद उन्होंने कहा, भाजपा एक व्यक्ति या एक परिवार की बनाई हुई पार्टी नहीं है,बल्कि इसे आप जैसे सैकड़ों, हजारों लोगों ने मिलकर बनाया है. उन्होंने कहा, केंद्रीय समिति की बैठक में तय किया गया कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन भोजन से हम वापस उन दिनों को याद करें और उनके उर्जा और अनुभव को ग्रहण करते हुए पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जाएं.
उन्होंने कहा, सबका साथ, सबका विश्वास के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चल रहे हैं, जिसमें हम सभी को अपनी अपनी आहुति देनी है और आने वाले समय में 2023 एवं 2024 में भाजपा के कमल फूल को प्रचंड बहुमत मिले, इसके लिए प्रयास करना होगा.
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनों ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर भाजपा का अंग वस्त्र भी पहनाया. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से पुखराज जैन, लखनलाल साहू, संतोष अग्रवाल, दिनेश शर्मा ने अपनी आप बीती सुनाते हुए पुराने दिनों की याद ताजा की और आने वाले समय में भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाकर 2023 और 2024 में विजय श्री का संकल्प भी लिया.