अडानी समूह भले हो तेजी से उबरने का दावा कर रहा हो लेकिन हिंडनबर्ग की चोट का असर अब तक खत्म नहीं हुआ है। कंपनी को कई डील से जहां हाथ धोना पड़ रहा है वहीं कई सौदे अटक रहे हैं। हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर आरोप लगाने के चलते कंपनी की विश्वसनीयता भी कम हो गई है।
400 करोड़ रुपये की डील अटकी
इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हिंडनबर्ग के आरोप के बाद से अडानी समूह काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है लेकिन संभल नहीं पा रहा है। अब अडानी के अटके सौदों में नया नाम जुड़ा है एअरक्राफ्ट मेंटनेंस कंपनी एअर वर्क्स (Air Works) के साथ होने वाले प्रस्तावित सौदे का। अडानी समूह ने एअर वर्क्स को 53 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना तैयार की थी। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई थी। इसके लिए तारीख भी तय हुई थी लेकिन आखिर वक्त तक फाइनल डील नहीं हो सकी और डेडलाइन भी खत्म हो गई।
क्या काम करता है एयर वर्क्स ग्रुप (Air Works Group)
बता दें कि एयर वर्क्स ग्रुप का 27 शहरों में सबसे बड़ा पैन इंडिया नेटवर्क है। इसकी स्थापना 1951 में हुई थी। Air Works कंपनी प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्मों के लिए देश के भीतर व्यापक परिचालन क्षमता विकसित की है। यह कंपनी भारतीय वायुसेना समेत कई अन्य कंपनियों के विमानों के रखरखाव का काम करता है।