Home News मोदी सरकार के 9 सालः शाह 2 दिन में करेंगे 4 राज्यों...

मोदी सरकार के 9 सालः शाह 2 दिन में करेंगे 4 राज्यों में जनसभाएं

16
0

नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रमों के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 और 11 जून को चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

शाह की एक जनसभा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगी। हाल ही में शाह ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी।

शाह आज तमिलनाडु के दौरे पर, वेल्लोर में फूकेंगे लोकसभा चुनाव का बिगुल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तमिलनाडु के दौरे पर आएंगे और वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित कर 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। चेन्नई पहुंचने पर शाह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के नेताओं से मिलने की संभावना है। इसके बाद वे वेल्लोर में भाजपा के पहुंच कार्यक्रम के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे।