देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पूरे आसमान पर छाने को तैयार है. इसके लिए एयरलाइन ने पूरी प्लानिंग कर ली है. अगर इस प्लानिंग ने मूर्तरूप लिया तो इंडिगो देश की सबसे पुरानी एयरलाइन एअर इंडिया के उस रिकॉर्ड को तोड़ देगा जो उसने कुछ महीने पहले बनाया था.
जी हां, टाटा ग्रुप की एअर इंडिया ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की थी. जिसमें 470 एयरक्राफ्ट खरीदने की बात थी. अब इस रिकॉर्ड को तोडऩे की तैयारी इंडिगो कर रहा है. जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरबस के साथ 500 एयरक्राफ्ट की डील करने का मन बना रहा है. जोकि एविएशन इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी. इस डील की कुल वैल्यू मौजूदा कीमतों के आधार पर 50 अरब डॉलर की हो सकती है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस बारे में किस तरह की जानकारी निकलकर सामने आई है.
500 विमान खरीदेगा इंडिगो
इंडिगो ने भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में एकछत्र कब्जा करने के लिए 500 एयरक्राफ्ट खरीदने की प्लानिंग कर ली है. रविवार को इस्तांबुल में एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में इस डील की वैल्यू को लगभग तस कर लिया गया है. यह डील 50 अरब डॉलर की हो सकती है. एयरबस यूरोन की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट मेकर है. कंपनी इंडिगो को 500 नैरोबॉडी ए320 एयरक्राफ्ट बेचने की डील को फाइनल रूप देने में लगी है. खास बात तो ये है कि एयरबस इस डील में इंडिगो को 50 फीसदी छूट भी देगी. इसका मतलब है कि इंडिगो को 500 विमान सिर्फ 25 अरब डॉलर में पड़ेंगे.
मार्च से चल रही है प्लानिंग
वहीं दूसरी ओर जानकारों कहना है कि एयरबस के अलावा बोइंग भी इंडिगो ए33 निओ और बोइंग 787 देने की भी बात कर रहे हैं. वैसे इन दोनों एयरक्राफ्ट मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले मार्च के महीने में इस डील की सुगबुगाहट मिली थी. जिसमें कहा जा रहा था कि इंडिगो अपने बेड़े में भारी संख्या में विमानों को शामिल करने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए बोइंग और एयरबस दोनों से बातचीत चल रही है. मौजूदा समय में इंडियन एविएशन सेक्टर में इंडिगो की 56 फीसदी हिस्सेदारी है.
टाटा ने दिया है 470 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर
वहीं दूसरी ओर टाटा की एअर इंडिया ने भी फरवरी के महीने में सबसे बड़ी एयरक्राफट डील की थी. उस समय एअर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था. इंडिगो की यह डील अगर फाइनल हो जाती है तो अपने बेड़े में एयरक्राफ्ट शामिल करने की दौड़ में टाटा को काफी पीछे छोड़ देगी. इसका मतलब है कि टाटा को बड़ा झटका भी लग सकता है क्योंकि वो एअर इंडिया को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन बनाने के सपने संजो रहा है.
830 विमानों का होगा जाएगा ऑर्डर
इंडिगो के सीईओ अलवर्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मीटिंग में शामिल हुए थे. उनकी ओर से इस बारे में कोई कॉमेंट नहीं आया है. इंडिगो की ओर से पहले ही एयरबस को 350 विमानों का ऑर्डर दिया हुआ है. अगर नई डील भी फाइनल हो जाती है तो वह एयरबस को 830 विमानों का ऑर्डर देने वाली कंपनी होगी. साथ ही इंडिगो एयरबस की सबसे बड़ी कस्टमर भी बन सकती है.