Home News Opposition Meeting : पटना से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में नीतीश कुमार,...

Opposition Meeting : पटना से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में नीतीश कुमार, 12 जून को हो सकती है विपक्षी एकता दल की बैठक!

59
0

विपक्षी एकता दल को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है. दलों को एकजुट करने में इस बार बिहार सीएम नीतीश कुमार की भूमिका काफी अहम मानी जा रही. केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए और उसकी पूरी प्लानिंग करने के लिए जल्द ही विपक्षी दल जल्द ही 12 जून को बड़ी बैठक कर सकते हैं.

यह बैठक राजधानी दिल्ली में नहीं बल्कि पटना में हो सकती है.

घटना से परिचित लोगों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में अपने पार्टी कार्यालय में जेडीयू पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता दल की बैठक की जानकारी दी. नीतीश कुमार ने बैठक को लेकर सभी नेताओं से कमर कसने की भी अपील की. पदाधिकारी ने कहा कि पूरी संभावना है कि बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी.

बैठक की तारीख पर फैसला जेडीयू, कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों की ओर से रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार के बाद लिया गया है. विपक्ष इस बात पर अड़ा था कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए. विपक्ष ने दलील दी थी की देश की प्रथम नागरिक के रूप में संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति को ही करना चाहिए.

बीजेपी से नाता तोड़कर अब विपक्ष को मजबूत करने में लगे हैं नीतीश

2019 के चुनाव में भी विपक्षी एकता दल को एकजुट करने के प्रयास किया गया था लेकिन चुनाव तक आते-आते सभी नेता अलग-अलग राग अलापने लगे थे. अंत में कुछ पार्टियां ही ऐसी बची थी जो एक साथ नजर आई थीं. अब जब नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में बीजेपी से नाता तोड़कर बिहार में राजद, कांग्रेस और छोटी पार्टियों के साथ मिलकर नई सरकार चला रहे हैं तो उनकी नजर विपक्षी एकता दल को मजबूत करने पर भी है.

पदाधिकारियों की मानें तो पटना में होने वाली इस बैठक में 18 से अधिक समान विचारधारा रखने वाली पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में आगे की प्लानिंग पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद मुख्य बैठक बाद में होगी. बता दें कि देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है.

क्यों पटना में हो सकती है बैठक?

बताया गया है कि पटना में बैठक आयोजित करने का विचार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था. ममता और नीतीश कुमार के बीच अप्रैल में बैठक हुई थी इसी बैठक में बंगाल की सीएम ने बैठक को पटना में कराने का विचार दिया था. ममता ने बैठक को बिहार में कराने के पीछे जयप्रकाश के आंदोलन का हवाला दिया था. तब उन्होंने कहा था कि जयप्रकाश के आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई थी इसलिए सभी दलों की बैठक बिहार से हो तो ज्यादा अच्छा होगा.