दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर में हुई नक्सली हमले में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने 4 संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिसमें से एक 1 नाबालिग भी शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए संदिग्धों से सुबह से ही लगातार पूछताछ हो रही है।
बता दें कि 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली हमले में 10 जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। घटना इतना भयानक था कि पूरे देश को झकझोर करके रख दिया था।