सूरत. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) सोमवार को सूरत (Surat) पहुंचे जहां सेशन कोर्ट ने लोअर कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे की अपील को ग्राह्य रखते हुए अगली सुनवाई 13 अप्रैल को मुक़रर कर दी.
वहीं कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए जमानत अर्ज़ी पर केस चले तब तक जमानत दी है. यह जमानत 15 हजार रुपए के मुचलके पर दी गई. कोर्ट की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे. राहुल गांधी के वकीलों ने सबसे पहले जमानत की याचिका दायर की जिसे कोर्ट ने मान्य किया.
राहुल गांधी कोर्ट में दोपहर करीब 3 बजे दाखिल हुए और पहली कतार में लगी कुर्सी पर बैठ गए. उनके साथ प्रियंका गांधी और सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बैठे. राहुल गांधी के वकीलों में से सुप्रीम कोर्ट के वकील चीमा जी ने दलीलें दीं. इधर, राहुल गांधी ओर प्रियंका गांधी कोर्ट की कार्रवाई, वकीलों की दलीलें सुन रहे थे. कोर्ट ने राहुल गांधी को हुई सजा पर स्टे को मान्य रखते हुए अगली सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख दी है.
अगली सुनवाई में राहुल गांधी की उपस्थिति जरूरी नहीं
कोर्ट से राहुल गांधी के वकीलों ने पूछा कि क्या अगली सुनवाई में राहुल गांधी की उपस्थिति जरूरी होगी? इस पर कोर्ट ने कहा कि नहीं, अगली सुनवाई के दौरान राहुल की उपथिति जरूरी नहीं है. गौरतलब है कि राहुल गांधी के स्थानीय वकील किरीट पानवाला ने पहले ही जमानत की अर्जी दायर करते हुए कोर्ट में दस्तावेज पेश कर दिए थे.