प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में शामिल यूपी के खूंखार गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के पीछे उत्तर प्रदेश पुलिस पड़ी हुई है।
असद अहमद पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है।
लेकिन असद अभी भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है वहीं 48 घंटे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में सीएम योगी आदित्यनाथ पर पर्चा बांटने की खबर भी सामने आई, देखिए पूरी रिपोर्ट
उमेश पाल की दिनदहाड़े बम और गोली मारकर हत्या
बता दें कि वर्ष 2005 में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह रहे उमेश पाल और उसके गनर की पिछली 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
उमेश पाल शूटआउट केस में बिरयानी कनेक्शन
वहीं प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में बिरयानी कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि वारदात में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था वह बिरयानी शॉप संचालक नफीस अहमद की थी जो कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी है। हालांकि नफीस ने कुछ महीने पहले ही इस कार को एक महिला को बेच दिया था। यह कार शहर के जीटीबी नगर इलाके में रहने वाली रुखसार नाम की महिला को बेची गई थी। बिना नंबर की इस क्रेटा कार को पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के घर के पास से बरामद किया था।