Holi 2023
होली के दिन भगवान श्री कृष्ण को पीले रंग का गुलाल लगाना चाहिए. वहीं इस दिन भगवान को भोग में पीले रंग की मिठाई और फल चढ़ाना चाहिए. इससे जीवन में खुशियां और प्रेम भर जाता है.
वहीं राधा रानी को लाल या गुलाबी रंग के गुलाल अर्पित करें.Holi 2023
भगवान शिव जी को लाल या नीले रंग का गुलाल अर्पित करें साथ ही उनकी प्रिय भस्म जरूर चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन यह उपाय करने से भोलेनाथ मनोकाना पूरी करते हैं.Holi 2023
भगवान श्री राम को होली के दिन पीले रंग के गुलाल चढ़ाने चाहिए साथ ही पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने ने जीवन में खुशियां आती हैं. शुभ ही शुभ होता है. माता सीता को लाल रंग का गुलाल ही लगाना चाहिए.Holi 2023
भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. होली के दिन भगवान श्री गणेश जी को सिंदूर और नारंगी रंग चढ़ाकर उनकी पूजा करें. मोदक का भोग लगाएं.Holi 2023
होली पर देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी और हनुमान जी को लाल रंग के गुलाल अर्पित करने पर इनकी कृपा बनी रहती है और भक्त को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.Holi 2023
होलिका दहन के दिन ही नहीं बल्कि होली के दिन की भी शुरुआत भक्तों को अपने आराध्य के श्री चरणों में रग-अबीर चढ़ा कर करनी चाहिए.