Home News Aadi Mahotsav: दिल्ली में छतीशगढ के बस्तर जिला से व्यंजनों का लुफ्त...

Aadi Mahotsav: दिल्ली में छतीशगढ के बस्तर जिला से व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे लोग, दो दिन में बिक गई 20 KG चींटी की चटनी

41
0

Aadi Mahotsav News: देश की राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे आदि महोत्सव में छत्तीसगढ़ की बस्तर खाने ने धूम मचाई हुई है. इस महोत्सव में पहुंचे लोग खाने के स्वाद का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. दरअसल इस आदि महोत्सव में अलग अलग राज्यो के फूड स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें दूसरे नंबर पर लगी फूड स्टॉल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और वह बस्तर के अलग अलग 27 प्रकार के डिशेश का स्वाद चख रहे हैं. लोग सबसे ज्यादा बस्तर की फेमस चापड़ा ( चींटी) की चटनी और महुआ की चाय को पसंद कर रहे हैं. आलम ये है कि दो दिनों मे ही 20 किलो चापड़ा ( चींटी) की चटनी बिक गई और इस चटनी की डिमांड भी बढ़ गई है. यही नहीं महुआ से बने लड्डू, लंदा पेज और मंडिया पेज की भी जमकर बिक्री हो रही है. काफी लोग इस खाने का लुफ्त उठा रहे हैं. बस्तर में आदिवासियों की ओर से तैयार की जाने वाली लगभग 27 प्रकार की डिश को लेकर दिल्ली के स्टेडियम में आदि महोत्सव में स्टॉल लगाने पहुंचे, इस स्टॉल के संचालक नक्सल पीड़ित युवा राजेश यालम ने बताया कि खाने को लोगो का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, और लोग एडवांस में आर्डर दे रहे हैं. लगातार उनके इस देसी खाने की डिमांड बढ़ती ही जा रही है.