छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पास महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इसमें महिला समेत दो नक्सली मारे गए हैं. ये जॉइंट ऑपरेशन शुक्रवार सुबह शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है. सुरक्षाबल आसपास नक्सलियों के मूवमेंट के बारे में पता कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर एक बार फिर नक्सलियों को घेर लिया गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इसमें महिला समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके पर हथियार भी बरामद किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों की मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि बॉर्डर पर नक्सलियों का मूवमेंट है, जिसके बाद घेराबंदी का प्लान बनाया गया और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को ढेर करने के लिए मोर्चा संभाल लिया. सुबह नेशनल पार्क इलाके के टेकामेटा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त अभियान का हिस्सा थी. महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो और बीजापुर की डीआरजी टीम ने संयुक्त तौर पर अभियान चलाया. फिलहाल, मुठभेड़ अभी भी जारी है. मारे गए नक्सलियों के शव समेत ऑटोमैटिक रायफल बरामद की गई है. बताया गया कि गढ़चिरौली के अहेरी तहसील के दामरंचा जंगल क्षेत्र के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर महाराष्ट्र पुलिस और बीजापुर पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है. जिला पुलिस अधिक्षक निलोत्पल ने बताया कि ऑपरेशन में महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. घटनास्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है. कुछ नक्सली मारे जाने की संभावना पुलिस बल ने जताई है.