Home News ईशा के महाशिवरात्रि समारोह के लिए हो जाएं तैयार, देखें पूरा शेड्यूल

ईशा के महाशिवरात्रि समारोह के लिए हो जाएं तैयार, देखें पूरा शेड्यूल

12
0

ईशा महाशिवरात्रि 2023 का आयोजन आज यानी 18 फरवरी को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी.

बता दें राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद द्रौपदी मुर्मू का ये पहला तमिलनाडु दौरा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी एक्टिव मोड में है. इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और ध्यान के माध्यम में शिवजी की आराधना की जाएगी.

यह कार्यक्रम आज शाम को 6.30 बजे शुरु होगा.16 भाषाओं में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. सद्गुरू के मागदर्शन में ध्यान, संगीत और नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भक्त ध्यान के संगम में डुबकी लगाएंगे. साथ ही सद्गुरू द्वारा विशेष पूजन का भी आयोजन किया जाएगा.

कलाकार बांध देंगे समां

बता दें इस कार्यक्रम में नीलाद्रि कुमार, टॉलीवुड के गायक राम मिरियाला और तमिल सिंगर वेलमुरुगन लोक गायक मामे खान सहित कई अन्य नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
इसके अलावा कोलकाता की अनन्या चक्रवर्ती, गीतकार राम मिरियाला, भारतीय सिंगर मांगली सहित कई अन्य कलाकार भी शिरकत करेंगे.सद्गुरू विशेष तौर पर रूद्राक्ष पूजन करेंगे जो भक्तों को भी वितरित किया जाएगा.

यह कार्यक्रम आज शाम 6 बजे से शुरू होगा. और पूरी रात चलेगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ईशा योग केंद्र आत्म साक्षात्कार का शक्तिशाली केंद्र में जाना होगा. इसके अलावा ईशा साधगुरू के वेबसाइट पर लाइव ध्यान कार्यक्रम में भाग लिया जा सकता है. साथ ही देश के प्रमुख टीवी चैनलों पर भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

शाम 6.15 बजे पंचभूत आराधना
शाम 6.40 बजे लिंगभैरवी महाआरती
शाम 7.15 बजे आदियोगी दिव्य दर्शनम
शाम 7.40 बजे म्यूजिक डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात 10.00 बजे सद्गगुरू के साथ मिडनाइट मेडिटेशन
रात 1.00 बजे सद्गगुरू के साथ शंभो मेडिटेशन
रात 1.15 म्यूजिक और डांस कार्यक्रम
सुबह 3.30 बजे ब्रह्म मूहूर्त मंत्रोच्चार
सुबह 5.45 बजे कार्यक्रम का समापन होगा