Home News ‘हिंदू राष्ट्र’ वालों ने मारा, नासिर-जुनैद की हत्या पर बोले ओवैसी :...

‘हिंदू राष्ट्र’ वालों ने मारा, नासिर-जुनैद की हत्या पर बोले ओवैसी : राजस्थान में जाने से पहले गहलोत को घेरा

9
0

हरियाणा के भिवानी में एक कार से युवकों के जले हुए कंकाल मिलने के मामले में अब राजनीतिक संघर्ष भी शुरू हो गया है। एआईएमएआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये हत्याएं हिंदू राष्ट्र वालों ने की है और सरकार चुप है। ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नसीर को अगवा किया गया और फिर उन्हें जला दिया गया। साथ ही उन्होंने इसे लेकर गहलोत सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा, ‘मैं हरियाणा में एक संगठित गिरोह द्वारा जुनैद और नासिर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। घटना में नामित एक मोनू को हरियाणा में भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। वे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। क्या पीएम और होम मिनिस्टर इस घटना पर बोलेंगे? ओवैसी ने लिखा कि दो दिन पहले जुनैद और नासिर को राजस्थान के घात्मिका से अगवा कर लिया गया था। आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं। उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं। जुनैद, नासिर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।’ राजस्थान के भरतपुर जिला के थाना गोपालगंज क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद व नासिर संदिग्ध परिस्थितियों में बोलेरो में मृत मिले। भिवानी जिला के गांव लोहारू के जंगल में खड़ी बोलेरो मे मिले दोनों के शव बुरी तरह से जले हुए थे। बोलेरो भी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों के स्वजन का आरोप है कि दोनों युवकों को बजरंग दल और गोरक्षक दल के लोगों ने अपहरण कर जिंदा जला दिया। असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री से राजस्थान की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसके लिए अभी से ओवैसी की पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। असदुद्दीन ओवैसी भरतपुर और टोंक में 18-19 फरवरी को रैली करेंगे और जनता के सामने अपनी राय रखेंगे। पिछले साल जब ओवैसी राजस्थान गए थे, तभी से इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि ओवैसी राज्य में चुनाव लड़ने वाले हैं।