केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि मोदी सरकार आने वाले दिनों में आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट में बदलाव करने वाली है. उन्होंने कहा कि देशभर में फॉरेंसिक साइंस का जाल बिछाएंगे.
6 साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में फॉरेंसिक जांच को जरूरी करेंगे. इसके लिए हमारे युवाओं की जरूरत होगी. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की, जो अब तक 9 राज्यो में कैंपस खोल चुके हैं. आने वाले 2 साल में हर राज्य में ये कैंपस होगा.
अमित शाह ने कहा कि कानून में बदलाव से प्रशिक्षित मैनपावर मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी देशों के दूतावास हैं. राष्ट्रपति से लेकर सभी बड़े लोग यहां पर हैं. पूरी दुनिया में दिल्ली पुलिस की तारीफ होती है. मैं इन 75 साल के सफर में जिन कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है, उनके अमर बलिदान को श्रद्धांजलि देता हूं. वहीं एएसआई शंभु दयाल को गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि दी.