फरवरी का दूसरा सप्ताह पूरे विश्व को डराने वाला था क्योंकि तुर्की और सीरिया में आये भूकंप की वजह से अबतक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह भूकंप इस सप्ताह की सबसे बड़ी खबर है.
अगर आप पूरे सप्ताह व्यस्त रहे हों और आपका ध्यान सप्ताह की खबरों पर ना गया हो, तो हम आपको बता रहे हैं इस सप्ताह की टाॅप खबरों के बारे में-
1. तुर्की-सीरिया में भूकंप से 25 हजार की मौत
तुर्की-सीरिया में छह फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया . भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 17.9 किलोमीटर अंदर था. भूकंप का केंद्र तुर्की के पास गाजियांटेप में था. तुर्की में भूकंप के कई झटके महसूस किये गये. अबतक इस दुर्घटना में 25000 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की तरफ से भी तुर्की में मदद पहुंचाई गयी है. जानकारी के अनुसार यह भूकंप जापान के फुकुशिमा में आये भूकंप से भी भयानक था.
अपडेट : तुर्की-सीरिया में आये भूकंप से मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. विश्व के कई देश यहां मदद पहुंचा रहे हैं. मलबे से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं, मसलन कई लोग जीवित निकाले जा रहे हैं.