STF और बलांगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 लाख से अधिक के जाली नोटों के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
Sambalpur Crime पश्चिम ओडिशा में फैले जाली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। स्पेशल टास्क फोर्स और बलांगीर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच- पांच सौ रुपए के 31 लाख 27 हजार 500 रुपए के जाली नोट जब्त किए।
संबलपुर, संवाद सूत्र। पश्चिम ओडिशा में फैले जाली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सूचना के मुताबिक ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स और बलांगीर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले आरोपित के पास से पांच- पांच सौ रुपए के 31 लाख 27 हजार 500 रुपए के जाली नोट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
पूछताछ के बाद शुक्रवार, 3 फरवरी के दिन उसे बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ जेएमएफसी की अदालत में हाजिर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम लिंगराज बेहेरा है जो कि कालाहांडी जिले के केगांव थाना अंतर्गत कंटामाल गांव का बताया बताया जा रहा है।
इस तरह पकड़ गया आरोपित
एसटीएफ के सूत्र के अनुसार, जाली नोटों के कारोबार के बारे में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को एक गुप्त और विश्वसनीय सूचना मिली। इसके बाद टीम ने बलांगीर जिला पुलिस की सहायता से पहली फरवरी की शाम, बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ बस स्टैंड के निकट औचक छापेमारी की। इस दौरान लिंगराज बेहेरा को हिरासत में लेने समेत उसके पास से 31 लाख 27 हजार 500 रुपए के जाली नोट जब्त किए थे।
60 लाख से भी ज्यादा जाली नोट जब्त
इसके बाद उसे सघन पूछताछ की जा रही थी और फिर आरोपित के खिलाफ भादंवि की धारा- 420, 468, 471, 489(ए,बी,सी,डी), 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर शुक्रवार के दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ के सूत्र के अनुसार, अबतक ओडिशा के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 78 लाख 70 हजार 600 रुपए के जाली नोट जब्त किए जा चुके हैं। इस बार, लिंगराज बेहेरा से जब्त जाली नोटों को जांच के लिए पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनापुर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड भेजा जाएगा।