अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.
सोने के दाम बढ़े (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 336 रुपये महंगा बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव…
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,293 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,344 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,558 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,464 रुपये
चांदी हुई महंगी (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें 4 दिन बाद इजाफा हो गया है. आज 16 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 1000 रुपये प्रति किलों महंगी हो गई है.
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 75 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 75,000 रुपये है