Home News भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, इस बैठक में कई दिग्गज नेता...

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, इस बैठक में कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

23
0

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होगी।

रायपुर : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होगी। इस बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे। इनके अलावा कार्य समिति सदस्य अजय चंद्राकर, लता उसेंडी, विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।

आगामी चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

कार्यसमिति की बैठक में इस साल छ्त्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। ये सभी नेता आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की स्थिति दमनकारी नीति और केंद्र सरकार की राशि के दुरूपयोग की जानकरी पार्टी हाईकमान को देंगे।