Home News भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5G सर्विस की लॉन्च जियो बना फास्ट...

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5G सर्विस की लॉन्च जियो बना फास्ट इंटरनेट देने वाला पहला ऑपरेटर

24
0

सीएम बघेल ने कहा कि ट्रू 5जी से हमारे राज्य को आगे बढ़ने में बढ़ावा मिलेगा। संपूर्ण अर्थव्यवस्था खासतौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ट्रू 5जी से कारोबारियों को मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर समेत तीन शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च की। छत्तीसगढ़ में जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की गई है। इसी के साथ राज्य में 5जी सेवा देने वाला पहला ऑपरेटर जियो बन गया है।

राज्य में 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ये राज्य के लिए गौरव का क्षण है। 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं। जियो के 5जी सर्विस से इस राज्य के लोग सशक्त होंगे। बता दें कि रायपुर के अलावा भिलाई और दुर्ग में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू की गई है।

सीएम बघेल ने कहा कि ट्रू 5जी से हमारे राज्य को आगे बढ़ने में बढ़ावा मिलेगा। संपूर्ण अर्थव्यवस्था खासतौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही ट्रू 5जी से छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी और युवाओं को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनाने के लिए नौकरियों के मौके मिलेंगे।

इस मौके पर मौजूद जियो के अधिकारी ने कहा कि जियो को मकर संक्रांति, लोहड़ी और बिहू के पावन पर्व पर अपनी जियो ट्रू 5जी सेवा छत्तीसगढ़ में लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है। जियो राज्य में सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं और दो तिहाई बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर