Home News छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता दिल्ली दौरे पर हैं गृहमंत्री अमित...

छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता दिल्ली दौरे पर हैं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात प्रदेश को मोदी कैबिनेट में और प्रतिनिधित्व मिलेगा जानिए लिस्ट में किस वर्ग से कौन नेता ऊपर है

23
0

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ बीजेपी के आला नेता इन दिल्ली पहुंचे हुए हैं. ऐसे में अब सियासी खबरों का बाजार गर्म हो गया है. सुगबुगाहत इस बात की भी है कि मोदी कैबिनेट में राज्य से प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है. इस बात की चर्चा इस लिए भी तेज हो गई है कि कल देर रात गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं से मुलाकात की है. हालांकि इस मीटिंग में कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई या नहीं इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की.

अमित शाह से मिले भाजपा नेता
कल देर रात गृहमंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साओ, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नारायण चंदेल ने मुलाकात की. इस बैठक को लेकर साओ ने कहा कि बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया गया है. गृहमंत्री को प्रदेश की परिस्थियों के बारे में अवगत कराया है. साथ ही हम ने उन्हें बताया कि सरकार हर मुद्दे पर विफल है. हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.

मोदी कैबिनेट में मिल सकता है एक और स्थान
बैठक से निकलने के बाद मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन, सियासी जानकारों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर विचार हो सकता है. इससे भाजपा को चुनवा में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. इसका असर 2024 के चुनावों में भी होगा. ऐसे में बड़ी संभावना है कि छत्तीसगढ़ से एक और मंत्री बनाया जाए.

कौन बन सकता है मंत्री?
अभी आदिवासी वर्ग से केवल सरगुजा सांसद रेणुका सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री हैं. ऐसे में अगर पिछड़ा वर्ग का मंत्री बनाने की बात आती है तो लिस्ट में सबसे ऊपर दुर्ग सांसद विजय बघेल हैं. इसके अलावा रायपुर के सांसद सुनील सोनी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम भी लिस्ट में हैं. हालांकि, अगर बात सामान्य वर्ग की आएगी तो राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय और अनुसूचित जाति को मौका देने को हुए तो जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले प्राथमिकता में हो सकते हैं.

क्यों लग रहे हैं कयास?
पिछले 4 दिन से बैठकों का दौर जारी है. प्रभारी ओमप्रकाश माथुर बुधवार को दिल्ली लौटे हैं. उनके साथ रमन सिंह, अरुण साव, नारायण चंदेल भी दिल्ली गए हैं. इतना ही नहीं प्रदेश के अन्य सभी सांसदों के दिल्ली में होने की खबर है और चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में सियासी सुगबुगाहट तेज हैं. अब देखना होगा की पार्ची क्या फैसला लेती है.