Home News आयकर छापा: राजधानी और दुर्ग भिलाई के बिल्डरों और फाइनेंशियल कारोबारियों की...

आयकर छापा: राजधानी और दुर्ग भिलाई के बिल्डरों और फाइनेंशियल कारोबारियों की हुई जांच, 100 करोड़ की कर चोरी की संभावना, तीन लॉकर्स सील

19
0

राजधानी और दुर्ग भिलाई के बिल्डरों और फाइनेंशियल कारोबारियों पर आयकर की जांच मंगलवार को भी जारी रही। कार्यालयों व बंगलों समेत सभी 21 ठिकानों पर आयकर टीमें डटी हैं।

अनाधिकृत जानकारी के अनुसार सभी फर्मों के यहां से कच्चे लेनदेन और अघोषित व्यय का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगभग 100 करोड़ रुपए तक कर चोरी पहुंचने का दावा किया गया है। इसके अलावा लॉकर्स भी मिले हैं जो करीब 14 हो गए हैं। इनमें से तीन लॉकर्स सील कर दिए हैं।

छापे के पांचवें दिन भी कर चोरी के सबूत मिलते जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार तीन दिनों की पड़ताल के बाद सभी ठिकानों से 3.50 करोड़ रुपए नगद, जमीन-मकानों में बड़े निवेश के पेपर्स मिले।

करीब 50 लाख रुपए की ज्वेलरी 12 में से 11 लॉकर्स में मिली। इसी तरह से अकेले रोज़-बे रिजार्ट से 1 करोड़ से अधिक की नगदी सीज की गई थी। 160 से अधिक आयकर अफसर इस छापेमारी में शामिल हैं।