Home News लव जिहाद में हत्या? कुसुम के बात करने से इनकार पर शाहबान...

लव जिहाद में हत्या? कुसुम के बात करने से इनकार पर शाहबान खान बना हैवान, पेचकस से वार कर ली जान

24
0

कोरबा जिले में एकतरफा प्यार में पड़े एक सिरफिरे आशिक ने लड़की द्वारा बात करने से मना करने पर कथित रूप से पेचकस से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एकतरफा प्यार में पड़े एक सिरफिरे आशिक ने लड़की द्वारा बात करने से मना करने पर कथित रूप से पेचकस से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोपी और मृतका के बीच पहले दोस्ती थी। 

पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान शाहबान खान और उसके सहयोगी तरबेज खान के रूप में हुई है। 

पीड़िता की पहचान कुसुम पन्ना (20) के रूप में हुई है, जो 24 दिसंबर को कोरबा के पंप हाउस कॉलोनी में मृत पाई गई थी। पुलिस ने कहा कि यह ‘प्रेम त्रिकोण’ (Love Triangle) का मामला है। पुलिस के मुताबिक, कुसुम द्वारा बात करने से इनकार करने पर शाहबान ने पेचकस से उस पर वार कर दिया था।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती की थी और बाद में काम के सिलसिले में अहमदाबाद (गुजरात) चला गया था। कुछ समय तक तो दोनों संपर्क में रहे, लेकिन बाद में युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था।

आरोपी ने पीड़िता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी ने पेचकस से उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुसुम की हत्या करने के बाद आरोपी अंबिकापुर और फिर नागपुर चला गया। अन्य आरोपी तरबेज खान ने मुख्य आरोपी को कोरबा से भागने में मदद की थी।

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं। राजनांदगांव में मौजूद पुलिस टीम ने रविवार को यात्री बसों की चेकिंग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने मृतका पर पेचकस से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।