Home News मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा मंडल बसना के ग्राम खटखटी...

मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा मंडल बसना के ग्राम खटखटी में गामीणों का आंदोलन

62
0

बसना विधानसभा के भाजपा मंडल बसना ग्राम खटखटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर भाजपा के बैनर तले आंदोलन रखा गया जिसमे मुख्य वक्ता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के प्रदेश सदस्य डॉ. एन. के.अग्रवाल जी भाजपा महासमुंद के जिलाउपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी जी रहे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोक जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रदेश में रोके रखने लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताते हुए वक्ता डॉ.अग्रवाल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छ.ग. को 16 लाख घर बनाने हेतु राशि भेजी परंतु भुपेश सरकार ने 16 लाख घर केंद्र को वापस कर दिया।यह जानने के बाद ग्रामीणों में प्रदेश की भुपेश सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। इसके अलावा केन्द्र की योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, जीवन ज्योती बीमा योजना,फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, सौर सुजला योजना के अलावा और भी अनेक योजनाओं को डॉ अग्रवाल ने प्रमुखता से ग्रामीणों के समक्ष रखा की उनके क्रियान्वयन में भी प्रदेश सरकार कैसे विफल हो रही है। मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखने पर जिलाउपाध्यक्ष जीतेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सचमुच में खाने के लिए भोजन जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी भरी बरसात और कड़ाके की ठंड हो या चिलमिलाती गर्मी इन सब से सुरक्षा के लिए सर पर एक छत का होना नितांत आवश्यक है ,जिसे कांग्रेस की भूपेश बघेल के द्वारा सिर्फ इसलिए रोका जा रहा है कि उसमें प्रधानमंत्री आवास लिखा होगा । यह कैसी राजनीति है जो जनता की दुख पीड़ा से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को एक मौका जरूर दिया है पर उस मौके को कांग्रेसियों ने सिर्फ गरिबो का हाय (आह) बटोरने में गुजार दी । ग्राम पंचायत खटखटी में आवास योजना से वंचित परिवार से मिले एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा। इस आंदोलन में जनपद सदस्य जयनारायण पटेल,बूथ अध्यक्ष ललित पुरोहित, पालक शरद पुरोहित, अमरेश होता,अनिल साहू,अरुण बीसी,जादव भोई,रतन तांडी, जाहिद खान,वाहिद खान,सलीम खान,अरुणा पुरोहित सहित समस्त ग्रामवासी एवं हितग्राही गण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सोशल मीडिया संयोजक नवीन कुमार साव ने दिया।