एकतरफा प्रेम में एक सिरफिरे ने युवती पर चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया. पीड़िता को घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार है.पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में चाकू से युवती का गला रेत दिया. गंभीर रूप से घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद से युवक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर युवती को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि जब युवक ने युवती पर जानलेवा हमला किया तो वह चीख-चीखकर कह रहा था कि बोला था ना तू मरेगी. चंद्रेश कंवर (23) का तुमान गांव में ननिहाल है, वह अक्सर यहां आता रहता है. करीब डेढ़ साल पहले उसने अपनी सजातीय युवती उमा कुमारी (19) को देखा और उससे एक तरफा प्रेम करने लगा. एक दिन चंद्रेश ने युवती से अपने प्यार का इजहार किया लेकिन युवती ने इंकार कर दिया. इसके बाद से आरोपी युवती को परेशान करने लगा. एक दिन युवती के परिजनों उसे पकड़ा और कमरे में बंद कर दिया. इस पर उसने युवती को धमकी दी कि वो उसे देख लेगा साथ ही उसने यह भी कहा कि मेरी बात मान जाओ.