जगदलपुर. बस्तर में हल्की बारिश होने से धान खरीदी इन दिनों प्रभावित हो चुकी है. खरीदी केंद्रों से सैकड़ों किसानों को वापस भेज दिया गया. शुरुआती दौर पर किसान केंद्र नहीं पहुंच रहे थे. काफी दिनों के बाद किसानों ने केंद्रों की तरफ रुख किया, लेकिन बस्तर में बदलते मौसम ने किसानों और केंद्रों की मुसीबत बढ़ा दी है.