छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत 5 आरोपियों की 152 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. इससे पहले ED ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. जहां से 4 आरोपियों को कोर्ट ने 31 जनवरी तक जेल भेज दिया है.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया और निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत 5 आरोपियों की 152 करोड़ 31 लाख रुपए की 91 संपत्तियां जब्त की गई हैं. जब्ती की कार्रवाई ईडी ने की है. ये एक्शन 25 रुपये प्रति टन कोयले पर कमीशन के मामले में लिया गया है. इससे पहले ED ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने समीर बिश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 31 जनवरी तक जेल भेज दिया है. वहीं सौम्या चौरसिया को 4 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर दिया है.