Home News Congress Meeting : मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस के...

Congress Meeting : मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस के विधायक दल की बैठक, तय होगा सीएम का नाम

38
0

कांग्रेस ने शिमला में हिमाचल प्रदेश ( himachal pradesh)के अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को विधायक दल (CLP) का नेता चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। बता दे पार्टी ने अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उसने अपना कार्यक्रम बदल दिया। यह बैठक चीफ ऑब्जर्वर भूपेश बघेल( CM baghel) की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल और रणदीप सिंह हुड्डा दोपहर को शिमला पहुंचेंगे। कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ हिमाचल में वापसी की है। कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीट पर जीत हासिल की है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं अन्य के खाते में कुल तीन सीट आई है. हिमाचल में जीत के बाद अब कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू होने वाला है।