Home News CG Crime News : घर में घुसकर युवती को मारा ब्लेड, पुलिस...

CG Crime News : घर में घुसकर युवती को मारा ब्लेड, पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस, निकली हेकड़ी

136
0

रायपुर। घर घुसकर युवती के चेहरे में ब्लेड मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार( arrest) किया। साथ ही उसी के मोहल्ले में आरोपी का जुलूस भी निकलवाया गया।घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है बता दे शीतला पारा रामनगर निवासी पीड़िता युवती ने 5 दिसम्बर को रामनगर चौकी गुढ़ियारी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो घर पर टीवी देख रही थी। इस दौरान मोहल्ले का ज्ञानू साहू आया और गाली गलौज करते हुए ब्लेड से पीड़िता के चेहरे पर वार कर दिया। युवती ने जब शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत( complain) थाने में   दर्ज की गई। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश मामले को एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गुढ़ियारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार किया और उसके मोहल्ले में उसका जुलूस निकाला।