Home News रात्रि में दरवाजा को धक्का देकर घर अंदर घुसकर जबरदस्ती बलात्कार कर...

रात्रि में दरवाजा को धक्का देकर घर अंदर घुसकर जबरदस्ती बलात्कार कर अपने मोबाईल में अश्लील विडियों बनाकर धमकी देकर ब्लेकमेल करने वाला एवं डेढ़ वर्ष से फरार आरोपी को जम्मू कश्मीर से तलब कर किया गया गिरफ्तार थाना जैजैपुर की कार्यवाही

84
0

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया / पीड़िता द्वारा दिनांक 23.07.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 16.07.2021 को रात्रि खाना खाकर अपने मायका के कमरे में सो रही थी कि रात्रि करीबन 11.30 बजे कन्हैया बरेठ दरवाजा को धक्का देकर खोलकर अन्दर घुसकर जबरन प्रार्थिया के साथ बलात्कार किया चिल्लाने पर मुंह को दबा दिया था तथा अपने मोबाईल में अश्लील वीडियों बना लिया और धमकी देकर ब्लेकमेल करने लगा तुम्हारा विडियों और फोटो रखा हूं। तुम्हारे पति को भेज दूंगा नही तो मेरे साथ भाग चलों बोला और किसी को बताने पर जान सहित मारने की धमकी दिया और भाग गया। यह उसकी बात नही मानी तो आरोपी कन्हैया बरेठ अश्लील विडियों और फोटो को इसके पति के मोबाईल में भेज दिया। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है। महिला संबंधी अपराधों में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम.आर. आहिरे (भापुसे) द्वारा आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रापुसे) एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती श्री मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन पर विवेचना के दौरान घटना दिनांक से फरार आरोपी कन्हैया बरेठ को तलब कर थाना लाकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी कन्हैया लाल बरेठ उर्फ कुशु पिता टीका राम बरेठ उम्र 24 साल साकिन बर्रा भाठापारा थाना जैजैपुर का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 06.12.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक डी.आर. टण्डन, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे आर. राजेश यादव, सुरेश कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।