10 percent reservation to EWS : विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसे में आज सदन में आरक्षण विधेयक पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई।
रायपुर। 10 percent reservation to EWS : विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसे में आज सदन में आरक्षण विधेयक पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई। आरक्षण मामले में भाजपा का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है। बताया गया कि भाजपा के इस प्रस्ताव को विपक्ष का भी पूरा समर्थन मिला है।
बताया जा रहा है कि कल विधानसभा में भाजपा इस संबंध में संशोधन प्रस्ताव पेश करेगी। बताया गया कि भाजपा SC की गाइडलाइन के आधार पर संशोधन प्रस्ताव लाएगी। इसके तहत एससी को 13 की जगह 16, EWS को 4 की जगह 10 % आरक्षण देने का संशोधन का प्रस्ताव देगी। भाजपा के इस प्रस्ताव को संयुक्त विपक्ष का समर्थन मिला है। इसके साथ ही बता दें कि भाजपा के इस प्रस्ताव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और BSP के विधायक भी साथ आए हैं।