शहर से करीब 12 किमी दूर स्थित देशदेखा में सूर्यास्त के विहंगम दृश्य को देखा जा सकता है। करीब 1300 फीट की उंचाई से सूर्यास्त का नजारा यहां देखना प्रकृति के साथ खुद को जोड़ने जैसा है। इसकी अनुभूति के लिए यहां पहंुचने वाले पर्यटकों को अब कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि यहां जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मंगलवार को कलेक्टर ने देशदेखा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने देशदेखा में पर्यटकों के पानी, बिजली, सौलर पंप, सीसी रोड सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जानिए पर्यटन स्थल की प्रमुख खासियत
जशपुर के भागलपुर रोड, बीटीआई होते हुए सारूडीह के रास्ते आटापाठ की घाटी पार कर देशदेखा तक पहुंचा जा सकता है। देशदेखा पहाड़ की चोटी पर स्थित है, जहां से चरईडांड़, कुनकुरी, नारायणपुर का पूरा इलाका साफ नजर आता है। सूर्यास्त के वक्त ऐसा लगता है मानो सूर्य को आप हाथ बढ़ाकर छू लें। सूर्य आपके समानांतर ही अस्त हो रहा हो।
जानिए पर्यटन स्थल की प्रमुख खासियत
जशपुर के भागलपुर रोड, बीटीआई होते हुए सारूडीह के रास्ते आटापाठ की घाटी पार कर देशदेखा तक पहुंचा जा सकता है। देशदेखा पहाड़ की चोटी पर स्थित है, जहां से चरईडांड़, कुनकुरी, नारायणपुर का पूरा इलाका साफ नजर आता है। सूर्यास्त के वक्त ऐसा लगता है मानो सूर्य को आप हाथ बढ़ाकर छू लें। सूर्य आपके समानांतर ही अस्त हो रहा हो।