आम आदमी की जेब पर एक और बोझ बढ़ सकता है. दरअसल, गाड़ियों के लिए सीएनजी (CNG) और खाना पकाने के लिए पीएनजी (PNG) बनाने में इस्तेमाल होने वाली नेचुरल गैस की कीमत जुलाई के लिए 5 फीसदी बढ़ाई गई है. ईरान-इजरायल तनाव के कारण तेल की कीमतों में उछाल के बाद ऐसा किया गया.
पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) की नोटिफिकेशन के अनुसार, मंथली रिवीजन के तहत पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की ओर से ऑपरेट लिगेसी फील्ड से नेचुरल गैस की कीमत 6.41 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.75 अमेरिकी डॉलर प्रति यूनिट (mmBtu) कर दी गई है.
CNG-PNG के बढ़ सकते हैं दाम
लिगेसी फील्ड से गैस की मैक्सिमम कीमत 6.75 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है, जिसे एपीएम गैस के रूप में जाना जाता है. इसका इस्तेमाल सीएनजी और पाइपलाइन से आने वाली रसोई गैस में किया जाता है. गैस की लागत बढ़ने से शहरी क्षेत्रों में गैस रिटेलर्स का मार्जिन कम होगा और वे सीएनजी की कीमतों को बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं.