Home News CM Baghel In Gujarat : मुख्यमंत्री बघेल गुजरात दौरे पर, 3 विधानसभा...

CM Baghel In Gujarat : मुख्यमंत्री बघेल गुजरात दौरे पर, 3 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार

220
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुजरात( gujarat ) दौरे पर हैं।वे आज गुजरात के 3 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।सीएम बघेल 4 जगहों में जनसभा को संबोधित करेंगे

CM भूपेश बघेल( baghel) आज दांता, वडगाम, बोरसद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह साढ़े 11 बजे दांता विधानसभा क्षेत्र, दोपहर साढ़े 12 बजे वडगाम, शाम 5 बजे बोरसद विधानसभा क्षेत्र के जंत्रल में सीएम बघेल जनसभा को संबोधित करेंगे।

10.45 बजे गुजरात दौरे से वापस रायपुर( raipur) लौटेंगे

इसके अलावा शाम 7 बजे बोरसद विधानसभा क्षेत्र के अलरसा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभा को संबोधित करेंगे और देर रात 10.45 बजे गुजरात दौरे से वापस रायपुर लौटेंगे