Home Education रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 से:लेकिन कोर्स कंप्लीट नहीं, इसलिए कॉलेजों में...

रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 से:लेकिन कोर्स कंप्लीट नहीं, इसलिए कॉलेजों में एक्सट्रा क्लासेस, सबसे पहले तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम

107
0

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी के पहले हफ्ते तक चलेंगी। लेकिन अभी तक कॉलेजों में कोर्स कंप्लीट नहीं हुए हैं। इस वजह से अभी कॉलेजों में सिलेबस पूरा कराने के लिए एक्सट्रा क्लास लगाई जाएगी। छात्र अधूरे सिलेबस में एग्जाम न दें इसलिए विवि ने कॉलेजों की मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी है, कि उन्होंने कोर्स पूरा कराने के लिए जरूरी प्रयास शुरू किए हैं या नहीं। विवि की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार तीसरे सेमेस्टर से एग्जाम की शुरुआत होगी।

पहले सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। विवि ने कॉलेज प्रबंधन से कहा है कि वे परीक्षा के पहले तक हर हाल में कोर्स कंप्लीट करवा लें। जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो। सेमेस्टर परीक्षाओं के पहले कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी शुरू हो गई है। विवि के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों को 20 से 30 नवंबर तक प्रैक्टिकल खत्म करने कहा गया है। संभाग के कई जिलों में प्रायोगिक परीक्षाएं खत्म भी करवा ली गई हैं। सेमेस्टर एग्जाम के पहले ही आंतरिक मूल्यांकन का काम लगभग पूरा करवा लिया जाएगा।

रायपुर में 8 परीक्षा केंद्र, प्रवेश पत्र 15 दिसंबर के पहले
रविवि की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार प्राइवेट कॉलेजों के बजाय केवल शासकीय कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रायपुर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र 15 दिसंबर के पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। इसमें परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारी भी प्रिंट होगी। तीन साल के बाद ऐसा होगा जब रविवि की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर परीक्षा केंद्रों में होगी। इसलिए तैयारियां भी विश्वविद्यालय की ओर से गंभीरता के साथ की जा रही है।

समय-सारिणी ऑनलाइन अपलोड नहीं, परेशानी बढ़ी
रविवि की ओर से अभी तक सेमेस्टर परीक्षाओं की समय-सारिणी ऑनलाइन अपलोड नहीं की गई है। विवि अफसरों का कहना है कि सभी कॉलेजों को टाइम-टेबल भिजवा दिया गया है। कॉलेजों के सूचना बोर्ड पर इसे चस्पा भी कर दिया गया है। छात्र कॉलेज में ही टाइम-टेबल ले सकते हैं। हालांकि छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन टाइम-टेबल अपलोड होने से परेशानी ही कम होती है। जो छात्र बाहर रहते हैं या कॉलेज कम आते हैं उन्हें भी इसकी जानकारी हो जाती है। इसलिए इसे ऑनलाइन अपलोड करना ही चाहिए।

नतीजे खराब न हों इसलिए विश्वविद्यालय कर रहा मॉनिटरिंग
तीन साल बाद आफलाइन परीक्षा होने की वजह से नतीजे खराब होने का डर विवि और कॉलेज प्रबंधन को सता रहा है। यही वजह है कि कॉलेजों में एक्सट्रा कक्षाएं लग रही है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग विवि भी कर रहा है। रविवि के पास इस बात की भी जानकारी पहुंची है कि इंदिरा गांधी कृषि और आयुष विवि की ऑफलाइन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं।

इन कॉलेजों में भी कोरोना की वजह से ऑनलाइन परीक्षाएं हुई थी। इसलिए अभी कॉलेजों को सख्ती से कहा जा रहा है कि वे कोर्स पूरा कराएं। जिससे समेस्टर एग्जाम के बाद मार्च में होने वाली फाइनल परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को फायदा हो सके। सिलेबस या परीक्षा के लेकर छात्रों के जो भी डाउट हैं उन्हें हर हाल में क्लियर किया जाए।