छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय स्कूलों को कंप्यूटर लैब से लैस किया जा रहा है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर के 11685 स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाए गए हैं। लैब बनाने में छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी आगे हैं। वहां केवल 5670 कंप्यूटर लैब ही बने हैं। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग का दावा है कि नए साल में चार हजार से ज्यादा स्कूलों को वाई-फाई जोन बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। सरकारी स्कूलों को हाईटेक करने के लिए ही सारी कवायद की जा रही है। ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को हाईटेक पढ़ाई मिल सके।
स्कूल शिक्षा विभाग की माने तो डिजिटल स्कूलों में आईसीटी लैब, डिजिटल बोर्ड, इंटीग्रेटेड पीसी और कम से कम एक कंप्यूटर अनिवार्य रूप से होना चाहिए। हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के साथ 49049 माध्यमिक-प्राथमिक स्कूलों में 11685 स्कूल डिजिटल हो गए हैं। 1883 स्कूलों में आईसीटी लैब, 7566 स्कूलों में कम से एक कंप्यूटर और 1012 स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं।
सभी शासकीय स्कूलों में छात्रों को हाईटेक शिक्षा मिले इसलिए इंक्यूपमेंट की संख्या बढ़ाई जा रही है। इधर दूसरी ओर सरकारी स्कूलों को आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेड करने के बाद छात्रों की पढ़ाई का स्तर भी बेहतर हो गया है। यहीं वजह है कि इन स्कूलों में अभी हर साल प्रवेश के लिए अभिभावकों में होड़ मच रही है।