Home Education एजेंडे पास:3.83 करोड़ रुपए की लागत से आत्मानंद स्कूल होगा अपग्रेड, नगर...

एजेंडे पास:3.83 करोड़ रुपए की लागत से आत्मानंद स्कूल होगा अपग्रेड, नगर पालिका परिषद की बैठक के दौरान शहर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की

109
0
  • विपक्ष की आपत्ति के बीच सभी 25 एजेंडे पास

नगर पालिका में हुई परिषद की बैठक में शहर विकास से जुड़े 25 एजेंडों पर चर्चा हुई। विपक्ष की आपत्ति के बीच सभी 25 एजेंडे पास हो गए। इनमें सबसे बड़ा जो काम है, वह आत्मानंद स्कूल के अपग्रेडेशन (उन्नयन) का है। वीर स्तंभ चौक स्थित गर्ल्स हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल के लिए 1.89 करोड़ और कचहरी पारा स्थित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल को 1.94 करोड़ रुपए से अपग्रेड किया जाएगा। इसे लेकर खनिज न्यास मद (डीएमएफ) से 3.83 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रगीत व राजगीत गाकर बैठक शुरू की गई। फिर एजेंडा अनुसार सभी विषयों को एक-एक कर परिषद की पटल पर रखा गया। नपाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि सभी वार्डों में नाली, सीसी रोड बनाई जा रही है। वार्डों में मूलभूत विकास कार्यों की मांग का परीक्षण कर एस्टीमेट तैयार कर शासन को बजट स्वीकृति के लिए भेज रहे हैं।