Home News बैठक का आयोजन:बजट : केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने आज दिल्ली में...

बैठक का आयोजन:बजट : केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने आज दिल्ली में सीएम भूपेश रखेंगे प्रदेश के प्रस्ताव

12
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय वित्तमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को 11 बजे सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें बघेल प्रदेश के प्रस्तावों को लेकर शामिल होंगे। आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों से सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी गयी है। बघेल राज्यहित से जुड़े आर्थिक मुद्दों पर अपने प्रस्ताव रखेंगे। वे पूर्व की लंबित मांगों पर वित्त मंत्री का ध्यान भी आकृष्ट कराएंगे।

बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को नए बजट के द्वितीय अनुपूरक अनुमान को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 का अनुमोदन किया गया। सीएम प्रदेश के नए बजट को लेकर भी जल्द ही मंत्रियों व अफसरों की बैठक लेंगे। इस महीने राजस्व प्राप्तियां और वसूली के बजट प्रस्ताव पर प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों के साथ में विभागाध्यक्षों ने चर्चा की है। इनमें ज्यादातर पुल-पुलियों व सड़कों के प्रस्ताव सामने आए हैं। इनमें अधूरे काम भी जल्द पूरे करने को कहा गया है।

तारीख दर तारीख बजट की कुछ यूं होगी तैयारी
{ 5 दिसंबर तक नए बजट के लिए प्रस्तावों पर विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।
{ 19 से 30 दिसंबर तक वित्त विभाग के सचिव अन्य विभागों के सचिवों के साथ बजट प्रस्तावों व नए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
{ 5 जनवरी को मुख्यमंत्री के बजट भाषण के लिए सामग्री, परिणामी, जेंडर तथा ऑफ बजट पर बात होगी।
{ 16 जनवरी से 24 जनवरी तक मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ बजट पर राय – मशविरा करेंगे।
{ 17 जनवरी को 31 दिसंबर 22 तक बकाया गारंटियों की जानकारी वित्त विभाग लेगा।
{ 31 मार्च को विभागों द्वारा पुनर्विनियोजन व समर्पण के आदेश जारी होंगे।