Home Government Scheme कलेक्टर ने दिया हटाए जाने का आदेश, जाते हुए चेंबर में लगा...

कलेक्टर ने दिया हटाए जाने का आदेश, जाते हुए चेंबर में लगा एसी भी ले गए तहसीलदार

20
0

सुकमा जिले में एक के बाद एक आश्चर्यचकित करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कलेक्टर द्वारा सुकमा तहसीलदार को हटाए जाने का आदेश के बाद तहसीलदार ने तहसील कार्यालय के चेंबर पर लगे एसी को निकलवा कर अपने साथ ले गए। मामला प्रकाश में आते ही देखते ही देखते सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया।

सुकमा जिले में एक के बाद एक आश्चर्यचकित करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कलेक्टर द्वारा सुकमा तहसीलदार को हटाए जाने का आदेश के बाद तहसीलदार ने तहसील कार्यालय के चेंबर पर लगे एसी को निकलवा कर अपने साथ ले गए। मामला प्रकाश में आते ही देखते ही देखते सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया।

जमीन विवाद मामले पर हटाए गए हैं
सुकमा के तत्कालीन तहसीलदार प्यारे लाल नाग को कलेक्टर हरीश एस ने 18 नवंबर को हटा दिया था और मुख्यालय संलग्न किया था। उसके बाद जमीन के दो बड़े मामलों में 21 नवंबर को कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं और 7 दिन के भीतर जवाब देने को कहा हैं। यह नोटिस जमीन के अलग-अलग दो बड़े मामलों में जारी हुआ हैं।

नोटिस में उल्लेखित दोनों मामलों के संदर्भ में नोटिस में लिखा गया कि तहसीलदार व पदेन उपपंजीयक रहते हुए न तो इनके द्वारा जांच किया गया और न ही अपने अधीनस्थों से जांच कराया गया ऐसा कृत्य घोर लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए नोटिस में उल्लेखित है कि 7 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर व संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।