Home News जनपद सदस्य को युवकों ने थाने के अंदर मारा चाकू, प्रदेश के...

जनपद सदस्य को युवकों ने थाने के अंदर मारा चाकू, प्रदेश के इस जिले में हुई बड़ी वारदात

12
0
Kasdol police station : जिले के कसडोल में कल रात कसडोल में कल रात दो पक्षों के बीच बड़ा हंगामा देखने को मिला। इस दौरान थाने के अंदर भी जमकर

बलौदाबाजार : Kasdol police station : जिले के कसडोल में कल रात कसडोल में कल रात दो पक्षों के बीच बड़ा हंगामा देखने को मिला। इस दौरान थाने के अंदर भी जमकर बवाल हुआ। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद सदस्य योगेश बंजारे को चाकू मार दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पूरी घटना पुलिस के सामने पुलिस थाने परिसर में होते रही और पूरी घटना को पुलिस मूकदर्शक बनकर देखते रही।