इंटेलीजेंस आईजी रहे डॉ आनंद छाबड़ा को दुर्ग आईजी, एसीबी और ईओडब्ल्यू की कमान संभाल रहे डीआईजी आरिफ शेख को रायपुर आईजी का प्रभार सौंपा गया है। हालांकि रायपुर को छोड़कर उनके पास रायपुर रेंज के सभी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं अजय यादव की फिर से एक बार राजधानी रायपुर वापसी हुई है। उन्हें आईजी इंटेलीजेंस के साथ आईजी रायपुर रेंज (केवल रायपुर जिला) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पहला मौका होगा जब रायपुर रेंज में दो आईजी नियुक्त किए गए हैं।

